पुलिस का शानदार प्रदर्शन, 24 घंटे में तीनों आरोपी सलाखों के पीछे

रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी..

कांधला, कानून के रखवालों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अपराध चाहे कितना भी छोटा या बड़ा हो, कांधला पुलिस की नज़रों से बच पाना नामुमकिन है। ग्राम भनेड़ा में 9 अगस्त 2025 को हुई गाली-गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी की घटना में शामिल तीनों आरोपी मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिए गए।पीड़ित संजय जैन पुत्र प्रेमसागर जैन निवासी ग्राम भनेड़ा ने थाना कांधला में तहरीर देकर बताया कि आरोपी घर में घुस आए और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट की, साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर मिलते ही कार्रवाई में कोई देरी नहीं की और तेजी से आरोपियों की तलाश में जुट गई।

पुलिस अधीक्षक शामली श्री राम सेवक गौतम के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कांधला के नेतृत्व में गठित टीम ने लगातार दबिश देकर 10 अगस्त 2025 को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

*गिरफ्तार आरोपी —*

वसीम पुत्र महताब, निवासी ग्राम भनेड़ा, थाना कांधला,

समीर पुत्र तहजीब, निवासी ग्राम भनेड़ा, थाना कांधला

मतलूब पुत्र महताब, निवासी ग्राम भनेड़ा, थाना कांधला,

थाना प्रभारी ने स्पष्ट कहा कि क्षेत्र में अपराध और अराजकता फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। कांधला पुलिस पूरी मजबूती से कानून का पालन कराते हुए हर नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!