FB_IMG_1754845082538

 

कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह और क्राइम ब्रांच ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपियों को धकेला सलाखों के पीछे!

कैराना। कैराना पुलिस ने मात्र 12 घंटे के अंदर असलम हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि पीड़ित असलम की पत्नी आसमीन ही उसकी हत्या की मास्टरमाइंड निकली है। उसने अपने भाई और प्रेमी इंतजार के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या करवाई।

असलम की पत्नी आसमीन पुलिस हिरासत में

आज सुबह कैराना-कांधला रोड पर स्थित एक आम के बाग में असलम का गला कटा हुआ शव मिला था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी रामसेवक गौतम ने कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह और क्राइम ब्रांच की टीम को त्वरित जांच के आदेश दिए। एसपी रामसेवक गौतम के निदेशक और एसपी संतोष कुमार के सफ़ल पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह और क्राइम ब्रांच ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज़ 12 घंटों के अंदर हत्यारोपियों को सलाखों के पीछे धकेल दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर केस को सुलझाया।

पत्नी का अवैध संबंध और हत्या की साजिश!

जांच में खुलासा हुआ कि आसमीन (पत्नी) का इंतजार नामक युवक से अवैध प्रेम संबंध था। असलम ने इसका विरोध किया था, जिसके बाद पत्नी ने अपने भाई और प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। शाहनवाज हत्याकांड की तर्ज पर इस मामले में भी प्रेम प्रसंग ही हत्या का कारण बना।

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी ने दी जानकारी!

एसपी रामसेवक गौतम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आसमीन, उसका भाई और इंतजार ने मिलकर असलम को धोखे से बाग में बुलाया और वहां उसकी हत्या कर दी। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की तेज रफ्तार कार्रवाई से जनता का भरोसा बढ़ा है

आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहराई में जांच कर रही है। इस घटना ने कैराना में हड़कंप मचा दिया है, और लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।

#कैराना #असलमहत्याकांड #पुलिसकार्रवाई #प्रेमप्रसंग #हत्या #UPNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!