
पुलिस का शिकंजा — शमीम उर्फ भूरा अवैध तमंचे संग गिरफ्तार, जेल भेजा
रिपोर्ट – सादिक सिद्दीक़ी
कांधला। अपराध और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए थाना कांधला पुलिस ने शनिवार को एक और बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम के आदेश, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी कैराना के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी में शमीम उर्फ भूरा पुत्र शीफा निवासी ग्राम अम्बेहटा को धर दबोचा।
तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। मौके पर ही आरोपी को हथकड़ी लगाकर थाने लाया गया और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, जिलेभर में बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। अवैध हथियार रखने और अपराध करने वालों के लिए कांधला पुलिस अब किसी भी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जबसे प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने थाना कांधला की कमान संभाली है, तबसे एक के बाद एक अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है और कस्बे में कानून-व्यवस्था पर पकड़ मज़बूत हुई है।