
कांधला: रक्षाबंधन पर हाईवे पर भीषण जाम, थाना प्रभारी सतीश कुमार ने खुद संभाली कमान
कांधला। रक्षाबंधन के त्यौहार पर शनिवार सुबह से ही कांधला दिल्ली बस स्टैंड पर हालात बिगड़ गए। त्योहार के अवसर पर घर जाने और आने वाले यात्रियों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि बस स्टैंड और आस-पास की सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। यात्री बसें, निजी गाड़ियां, ई-रिक्शा और दोपहिया वाहन एक ही मार्ग पर फंसने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। गर्मी और उमस के बीच फंसे यात्रियों में बेचैनी बढ़ने लगी और स्थिति लगातार गंभीर होती चली गई।
सुबह करीब 10 बजे स्थिति की जानकारी मिलते ही कांधला थाना प्रभारी सतीश कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के बाद खुद मोर्चा संभाला और जवानों को अलग-अलग स्थानों पर तैनात कर दिया। थाना प्रभारी खुद ट्रैफिक में उतरकर गाड़ियों को एक-एक कर निकालने में जुट गए। पुलिस टीम ने बसों और अन्य बड़े वाहनों को प्राथमिकता से बाहर निकाला, वहीं ई-रिक्शा और अन्य छोटे वाहनों को किनारे लगवाकर रास्ता साफ कराया।
करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद धीरे-धीरे जाम खुलने लगा। यात्रियों ने राहत की सांस ली और पुलिस की तत्परता की सराहना की। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने मौके पर मौजूद लोगों से अपील की कि त्योहार के समय धैर्य बनाए रखें, अनावश्यक रूप से सड़क पर वाहन खड़े न करें और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े।
स्थानीय व्यापारियों और यात्रियों ने कहा कि त्योहार के समय बस स्टैंड पर जाम की समस्या हर साल देखने को मिलती है, लेकिन इस बार पुलिस की सक्रियता से हालात जल्दी काबू में आ गए। लोगों ने थाना प्रभारी की तेज़ कार्रवाई और जमीनी स्तर पर काम करने के तरीके की खुलकर तारीफ़ की।