
हर घर तिरंगा’ व स्वच्छता अभियान की धूम…
रीसायकल राखी से बंधा स्वच्छता और देशभक्ति का अनोखा संदेश
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी.
कांधला। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी के आदेशानुसार स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” और “हर घर स्वच्छता” विशेष अभियान की शुरुआत नगर में उत्साह और जोश के साथ की गई है। इस महाअभियान का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर पर तिरंगा फहराना और स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना है।

बंधन स्वच्छता के तहत नगर में विभिन्न रचनात्मक और प्रेरणादायी कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाई जा रही है। इनमें तिरंगा थीम पर रीसायकल राखी निर्माण कार्यशालाएं, समाज में योगदान देने वाले सोसाइटी हीरोज़ को राखी बांधकर सम्मानित करना, स्वच्छता जागरूकता कार्यशालाएं, रंगोली प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, कला एवं हस्तकला प्रदर्शन जैसी गतिविधियां शामिल हैं। यह आयोजन न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देंगे बल्कि लोगों में पर्यावरण संरक्षण और देशभक्ति की भावना को भी प्रबल करेंगे।

यह अभियान 15 अगस्त 2025 तक चलेगा। इस दौरान नगर के प्रत्येक घर, मोहल्ले और चौराहे को तिरंगे के रंगों से सजाया जाएगा। बृहस्पतिवार को नगर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों व मुख्य चौराहों पर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें नगर पालिका कर्मियों और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर कूड़ा-कचरा साफ किया और लोगों को अपने आस-पास सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
इसी क्रम में आज दिनांक 8 अगस्त 2025 को स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्यों ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने तिरंगा थीम पर सुंदर रंगोली सजाई, रीसायकल सामग्री से आकर्षक राखियां तैयार कीं और उन्हें नगर के सोसाइटी हीरोज़ को बांधा। इस पहल के जरिए उन लोगों का सम्मान किया गया जो समाज की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती कविता, नगर पालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री तहसील मलिक, स्वास्थ्य लिपिक अमरेश कुमार, मुख्य लिपिक अशोक कुमार, आशु, गुलजार, श्री राजा, सौरभ समेत नगर पालिका के कई अधिकारी-कर्मचारी और छात्राएं मौजूद रहीं।
नगर पालिका परिषद ने नगरवासियों से अपील की है कि वे इस 15 अगस्त तक चलने वाले अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, अपने घरों, गलियों और मोहल्लों को स्वच्छ रखें और हर घर पर तिरंगा फहराकर देशभक्ति का संदेश पूरे नगर में फैलाएं। यह अभियान केवल स्वच्छता का नहीं, बल्कि एक स्वच्छ, सुंदर और सशक्त भारत के निर्माण का संकल्प है।