
अज्ञात वाहन की टक्कर से गोवंश गंभीर रूप से घायल,
कांधला कस्बे के दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे स्थित बुढ़ाना मार्ग पर बीती देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क पार कर रहे गोवंश को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गोवंश गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पने लगा। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत स्थानीय समाजसेवियों व पशु-प्रेमियों को सूचना दी।

सूचना पाकर मुकुल सैनी, आकाश जैन, डॉ. मोहित, सुनील कुमार, आकाश सैनी, अंकित सैनी और पवन सैनी मौके पर पहुंचे और घायल गोवंश को प्राथमिक उपचार देकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना से क्षेत्र में आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर मवेशियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और तेज रफ्तार व लापरवाह वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
यह घटना एक बार फिर हाईवे पर सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल रही है, जहां आए दिन मवेशियों के हादसे का शिकार होने की खबरें आती रहती हैं।