
प्रबंधक कक्ष का ताला तोड़ने पर हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी
कांधला, नगर के हिन्दू इंटर कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रबंधक कक्ष का ताला तोड़े जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। यह घटना कॉलेज परिसर में तनाव का कारण बनी रही। शिकायत में कार्यवाहक प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वही मामले में कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने सभी आरोप निराधार बताएं है।
गुरुवार को नगर के छोटी नहर स्थित हिंदू इंटर कॉलेज के निवर्तमान प्रबंधक आकाश कुमार अग्रवाल ने पुलिस को शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि उनके कार्यालय कक्ष का कार्यवाहक प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह ने जबरन तुड़वा दिया है। जिसके बाद डायल 112 पुलिस तत्काल कॉलेज परिसर में पहुँची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ताले के टूटने की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही कॉलेज स्टाफ और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की की है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कॉलेज में इस घटना के बाद से शिक्षकों और छात्रों के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
इन्होंने कहा कि –
जिस कमरे में नहीं वर्तमान प्रबंधक द्वारा जबरन अपना कार्यालय बनाया गया है उसमें कॉलेज की टंकण कक्षाएं चलती थी। कॉलेज में महिला शिक्षकों व छात्राओं के बैठने तथा मध्य विकास में भोजन करने हेतु कक्ष को खोला जा रहा था। पूर्व निर्वतमान प्रबंधक को पत्र भेजकर कार्यालय खाली करने के लिए कहा गया है। कॉलेज में शिक्षकों की समस्या को लेकर कदम उठाया गया था। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा।