अस्पताल में बीमार साली का हालचाल लेने पहुंचे व्यक्ति से मारपीट, तीन पर मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी
कांधला। प्राइवेट अस्पताल में बीमार साली का हालचाल लेने पहुंचे व्यक्ति के साथ दो युवकों ने मिलकर मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।.
नगर के मोहल्ला इस्लाम नगर निवासी इनाम नें पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बहन की शादी कस्बे के मौहल्ला मोलानान निवासी सादिक के साथ हुई थी. पीड़ित के मुताबिक अचानक बहन की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके चलते पीड़ित व्यक्ति अपने बहनोई शाहनवाज अपनी बीमार बहन का हाल जानने पहुंचा था। बताया जा रहा है कि उसी समय अस्पताल में मौजूद बीमार बहन के पति सादिक नें हैदर व बबल के साथ मिलकर हमला बोलते हुए मारपीट शुरू कर दी. मामला इतना बढ़ गया कि तीनो आरोपियों ने एकजुट होकर बहनोई के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें पीड़ित का बहनोई शाहनवाज गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का उपचार कराने के बाद पीड़ित ने थाने जाकर घटना के संबंध में तीनों हमलावरों के विरुद्ध देकर कार्रवाई की मांग की है.पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।