ग्राम चोरावाला में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बच्चों की पढ़ाई भी बाधित
मरगूब नवाज़ तुर्की
मोरना ब्लॉक के ग्राम चोरीवाला में जलभराव और गंदगी की समस्या ने ग्रामीणों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। गांव का मुख्य मार्ग जो इस्लाम प्रधान के घर से होकर मीरावाला वाला व मोरना की ओर जाता है, बेहद जर्जर अवस्था में है। इस रास्ते से बड़ी संख्या में ग्रामीणों का आना-जाना होता है, बच्चे इसी रास्ते से स्कूल जाते हैं और किसान अपने पशुओं को ले जाते हैं। भारी जलभराव और गंदगी के चलते अब रास्ता पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो गया है। कई बार मवेशी इस रास्ते में गिरकर चोटिल हो चुके हैं और छोटे-छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। अभिभावक बेहद चिंतित हैं क्योंकि स्कूल की ट्रांसपोर्ट गाड़ियां या तो पहुंच ही नहीं पातीं या बीच रास्ते में फंस जाती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जब भी कोई मेहमान गांव आता है, वह इसी रास्ते में गिर जाता है जिससे उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान से रास्ता सही कराने की मांग की है, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिला है। चारों ओर कचरा, मिट्टी और कीचड़ फैला है जिससे गांव में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियां बच्चों और बुजुर्गों को अपनी चपेट में ले रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गांव के बीच से गुजरने वाला यह रास्ता ग्रामीणों के लिए एकमात्र संपर्क मार्ग है लेकिन उसकी स्थिति बेहद दयनीय है। ग्रामीणों का निकलना मुश्किल हो गया है। इस गंभीर समस्या को लेकर अवधेश, अनुज कुमार, हरिओम, साजिद मलिक, इरशाद, छोटा गज नायक, ब्रह्मपाल, मुकेश नायक, शिवली, अक्षय कुमार, मुर्तुजा, इस्लाम, गुलसनोवर, मुनव्वर, जितेंद्र कुमार, गौतम सिंह, जयपाल, जसबीर पाल समेत अन्य ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए रास्ता सही कराने और जल निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।