कांधला पुलिस की लगातार कार्रवाई, वांछित अपराधियों पर कस रहा शिकंजा
कांधला पुलिस इन दिनों वांछित, वारंटी और एनबीडब्ल्यू अभियुक्तों पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे एनबीडब्ल्यू/वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया।
पुलिस अधीक्षक शामली के आदेशानुसार, थाना कांधला पुलिस टीम वांछित अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने मोहसीन पुत्र मुस्तकीम, निवासी मोहल्ला मुस्तफाबाद, थाना कांधला, जनपद शामली को गिरफ्तार किया। मोहसीन के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था
पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी की गई और आरोपी को दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ थाना कांधला पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है
पुलिस ने साफ किया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और फरार अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। इस लगातार मुहिम से क्षेत्र के अपराधियों में हड़कंप है, वहीं आमजन में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर विश्वास बढ़ा है।