आवारा कुत्तों का आतंक, 10 लोग घायल — दहशत में क्षेत्रवासी
कांधला,थाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में आवारा हिंसक कुत्तों ने हमला कर 10 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी घायलों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर रैबीज का टीकाकरण कराया। घायलों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं।
क्षेत्र में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हिंसक हो चुके आवारा कुत्तों ने एक के बाद एक कई लोगों पर हमला कर दिया। देखते ही देखते घायलों में शिवम पुत्र विनोद कांधला, हरिओम जसाला, मोनू नानुपुरी, अमित नानुपुरी, अर्जुन कांधला, सिमरन गांव नाला, जैतून कांधला, सागर जसाला, खातून कांधला सहित 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां सभी का तुरंत इलाज किया गया और रेबीज का टीका लगाया गया। पीड़ितों में कुछ स्कूली बच्चे भी शामिल हैं जो स्कूल जाते समय कुत्तों का शिकार हो गए। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में डर का माहौल है। लोगों ने नगर पंचायत और प्रशासन से अपील की है कि आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर तुरंत रोक लगाई जाए और ठोस कदम उठाए जाएं। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कुत्ते कई दिनों से इधर-उधर घूमते दिखाई दे रहे थे, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों की समस्या को गंभीरता से लिया जाए और उचित कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।