गंदे पानी के खाले ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत
सैकड़ों बीघा खेत जलमग्न, चारे का संकट—गंदे पानी के खाले ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत
कांधला से किरठल-लुब तक फैली समस्या, वर्षों से नहीं हुई सफाई सैकड़ों बीघा खेत जलमग्न, चारे का संकट
कांधला (शामली)।
कांधला कस्बे से निकलने वाला गंदे पानी का खाला इन दिनों किसानों के लिए भारी मुसीबत बन गया है। वर्षों से सफाई न होने के कारण यह खाला अब किसानों की ज़मीन डुबोने लगा है। खाला ग्राम नाला के खेतों से गुजरते हुए बागपत जिले के किरठल और लुब गांव तक पहुंचता है, लेकिन बीच-बीच में रुकावटें और ओवरफ्लो की समस्या होने के कारण सैकड़ों बीघा खेत जलमग्न हो चुके हैं।
स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो रही हैं और पशुओं के चारे का संकट उत्पन्न हो गया है। किसान अपने मवेशियों को भूखा रखने पर मजबूर हैं। खाले से लगातार ओवरफ्लो हो रहे गंदे पानी ने किसानों की नींद उड़ा दी है।
वहीं, कांधला कस्बे में थोड़ी सी बारिश होते ही जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है, जिसका मुख्य कारण भी यही खाला बताया जा रहा है। इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय किसान लगातार प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
मौके पर मौजूद किसानों में देवेंद्र, नरेश पवार, विजेंद्र सिंह, विक्की, बुच्चा, विपिन कुमार, रवि, अनुज पवार, भीम, मीनू, बबलू, उज्जैनदर, भूरा, ब्रह्मपाल नाला सहित कई ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब खाले की सफाई और स्थायी समाधान की मांग की है।
किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।