डायल 112 की टक्कर से बेसहारा गोवंश की मौत,…
प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल…
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी…
कांधला। कैराना रोड स्थित सेंट द्रोण पब्लिक स्कूल के पास रविवार रात्रि एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क पर घूम रहे एक बेसहारा गोवंश को डायल 112 की सरकारी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
योगी सरकार लगातार बेसहारा गोवंश की सुरक्षा को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी कर रही है। सड़कों पर घूम रहे गोवंशों के गले में पीली पट्टी बांधने की व्यवस्था भी की गई है ताकि उनकी पहचान हो सके और हादसों पर लगाम लगाई जा सके। लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते यह व्यवस्था भी नाकाफी साबित हो रही है।
सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन बुलवाकर पास के खेत में गड्ढा खुदवाकर मृत गोवंश को दफना दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि संबंधित विभाग समय रहते सड़कों से बेसहारा गोवंश को हटवाने की व्यवस्था करता तो इस प्रकार की घटनाएं रोकी जा सकती थीं। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस मामले में किसी जिम्मेदार पर कार्रवाई करता है या फिर मामला यूं ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।