मारपीट व धमकी प्रकरण में कांधला पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 6 आरोपी दबोचे
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी
कांधला थाना प्रभारी सतीश कुमार की सख्त कार्यशैली एक बार फिर चर्चा में है। अपराध और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने की मुहिम में उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
घटना 1 अगस्त की बताई जा रही है, जब ग्राम गढ़ीश्याम निवासी सुनील चौहान पुत्र जगपाल और उनके भाई राहुल के साथ गाली-गलौज, मारपीट और धमकी दी गई थी। इस संबंध में पीड़ित की तहरीर पर थाना कांधला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के पर्यवेक्षण में कांधला पुलिस ने 2 अगस्त को अभियुक्तों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में ग्राम गंगेरू, थाना कांधला निवासी इरशाद, इरफान, गय्यूर, रहीस, मेहरबान और दानिश शामिल हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सतीश कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल पुष्पेंद्र और कांस्टेबल आशुतोष की भूमिका उल्लेखनीय रही।
थाना कांधला में अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही प्रचलित है। पुलिस की इस तत्परता से न केवल अपराधियों में भय व्याप्त हुआ है, बल्कि आमजन में सुरक्षा की भावना भी मजबूत हुई है। स्थानीय नागरिकों ने थाना प्रभारी की सक्रियता और निष्पक्ष कार्यशैली की सराहना की है।