पीडीएफ पंचायत आयोजित, 2027 चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने कसी कमर..

रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी..

कांधला,नगर पालिका परिषद के सभागार कक्ष में समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीएफ) पंचायत का आयोजन किया गया। इस विशेष पंचायत में आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत करने और समाज के वंचित वर्गों को एकजुट करने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई।

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर पवार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को समाजवादी विचारधारा से जोड़ना आवश्यक है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी कार्यकर्ता इन वर्गों के बीच जाकर पार्टी की नीतियों को पहुंचाएं और गांव-गांव में पीडीएफ मॉडल को मजबूत करें।

सुधीर पवार ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन सरकारों के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए समोसे पर राजनीति की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मूलभूत विषय पूरी तरह से उपेक्षित हो गए हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है और समाजवादी पार्टी ही प्रदेश को विकास की दिशा में ले जा सकती है।

इस दौरान सपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए आने वाले चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरने का संकल्प लिया।

इस पंचायत में प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जावेद जंग, सलेक चंद (जिला अध्यक्ष एससी-एसटी प्रकोष्ठ), भूपेंद्र सैनी (जिला अध्यक्ष युवा छात्र सभा), बिट्टू प्रधान (प्रदेश सचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ), संजीव कुमार, योगराज पवार, विपुल गोयल (जिला अध्यक्ष व्यापार सभा प्रकोष्ठ शामली), सभासद मुस्तफा, आबिद मंसूरी, ब्रह्मपाल सिंह नाला, हारून सभासद समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!