कोर्ट से लौट रहे युवकों को पशु चोर समझ कर बेरहमी से पीटा

पुलिस नें तीन आरोपी दबोचे, बाकी की तलाश जारी

रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी

कांधला कोर्ट से घर लौट रहे दो युवकों को पशु चोर बनाते हुए कुछ युवकों ने बंधक बनाकर जमकर मारपीट की। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके साथी मौके से फरार हो गए। पीडितों ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

क्षेत्र के गांव हुंरमजपुर निवासी सुधीर कुमार व भभीसा निवासी कृष्णपाल गुरूवार को कैराना कोर्ट में गए थे। शाम के समय जब वह कोर्ट से लौटे तो नगर के बाईपास रोड पर एक पान की दुकान से बीडी का मंडल खरीद रहे थे। उसी दौरान दो बाइकों पर सवार होकर चार युवक वहां पहुंचे तथा उन दोनों को पशु चोर बताते हुए उन्हें जबरदस्ती एक मकान के अंदर ले गए। आरोप है कि वहां पर उनके छ साथी और आ गए, जिनके हाथों में तंमचे, तबल के साथ – साथ लाठी व डंडे थे, उन्होंने आते ही उन्हें पशु चोर बताते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। दोनों युवक उन्हें बताते रहे कि वह पशु चोर नहीं है, किसानों के खेतों में वह स्प्रे करने का कार्य करते है तथा दोनों कैराना कोर्ट से आ रहे है, दोनों युवक अपने आधार कार्ड दिखाने के साथ उन्हें ग्राम प्रधान से बात कराने के लिए भी गुहार लगाते रहे, लेकिन आरोप है कि सभी युवक उनकी बातों को अनसुना कर उनके साथ मारपीट करते रहे। इस दौरान दोनों युवकों के चिल्लाने की आवाज सुनकर किसी व्यक्ति ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। जिस पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर मौके से तीन आरोपियों को पकड लिया, जबकि उनके बाकी साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस पकडे गए युवकों को अपने साथ थाने ले आई, वही दूसरी और पीडितों ने थाने पहुंच कर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार का कहना है कि दो युवकों के कोर्ट से लौटते समय उन्हें पशु चोर बताकर पिटने का मामला प्रकाश में आया है, पीडितों ने तहरीर दी है, तीन युवक हिरासत में है, पुलिस वैधानिक कार्यवाही कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!