
ड्रोन कैमरे व चोरो की अफवाह से जनता खुद पहरे पर…
थाना प्रभारी सतीश कुमार ने लिया मोर्चा, जनता को दिया भरोसा
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी
कांधला (शामली)।ड्रोन कैमरे की अफवाह ने कांधला कस्बे के राज गार्डन कॉलोनी में रात के समय हड़कंप मचा दिया। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर स्थित इस कॉलोनी में अचानक लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षा की कमान खुद संभालते नजर आए। हाथों में लाठी-डंडे लिए कॉलोनीवासी छतों और गलियों में गश्त करते दिखे।

स्थानीय लोगों के अनुसार, देर रात एक सफेद रंग की कार कॉलोनी में घूमती नजर आई, जिसमें कुछ युवक सवार थे। इसके बाद यह अफवाह फैल गई कि ड्रोन कैमरे से इलाके की निगरानी की जा रही है, जिससे लोग भयभीत हो उठे।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तत्काल पहुंचे कांधला थाना प्रभारी सतीश कुमार ने सूझबूझ का परिचय देते हुए जनता को समझाया और डर का माहौल खत्म किया। उन्होंने ड्रोन जैसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि से इनकार करते हुए लोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस सतर्क है और शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी सतीश कुमार ने साफ शब्दों में कहा, “कोई भी अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। जनता बेफिक्र होकर अपने घरों में रहे, कांधला पुलिस आपकी सेवा में पूरी तरह मुस्तैद है।”
लोगों ने थाना प्रभारी के रुख की सराहना करते हुए कहा कि उनकी तत्परता और समझदारी के चलते कॉलोनी में फिर से शांति का माहौल बन गया है।
इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर साबित किया है कि कांधला थाना प्रभारी सतीश कुमार न केवल कानून व्यवस्था के मजबूत प्रहरी हैं, बल्कि जनता के बीच भरोसे का नाम भी बन चुके हैं।