कांधला गांव जसाला में 4 दिन पूर्व रात्रि में हुई चोरी व विरोध करने पर गोली मारने की घटना के प्रकरण मे पुलिस अभी आरोपी की पकड़ से दूर है उधर गढ़ी दौलत मामले मे पुलिस अभी जाँच क़र रही है
गांव जसाला में रविवार देर रात्रि बदमाशों ने गांव निवासी यशपाल के घर से पानी पीने का थरम्स और उसके जूते चुरा कर ले गए थे। इसके बाद बदमाशों ने पडोस के ही महेंद्र फ़ौजी के घर पर बदमाशों से धावा बोलक़र 3800 रूपये चोरी क़र लिए सिपाही सम्राट के घर ताला तोड़क़र 2 हजार चोरी किए प्रोफ़ेसर फग्गन सिंह के मकान का ताला तोड़ा गया था
गली से जाते समय बदमाशों को सचिन पुत्र चूहड सिंह के टोकने पर बदमाशों ने सचिन के ऊपर फायर कर दिया। जिससे छर्रे सचिन के साथ – साथ उसकी मां शिक्षा देवी के भी लगे थे। मामले में पीडित के चचेरे भाई वर्णिक चौहान ने थाने में तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी दूसरी और गांव निवासी फग्गन सिंह की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई वही घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है तथा ग्रामीणों ने रातभर जाग कर गांव में पहरा दिया है। घटना के बाद पुलिस ने गांव में गस्त बढा दी है गाँव गढ़ ी दौलत मे परवेज के घर हुई चोरी के मामले मे पुलिस सामने आए सभी बिंदु पर जाँच क़र रही है थाना प्रभारी सतीश कुमार का कहना है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।