कांधला, थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली निवासी युवती में गांव के तीन युवकों पर बंधकk बनाकर 6 माह तक सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता युवती का परीक्षण कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र गांव निवासी इस्लामपुर घसोली निवासी युवती ने थाने जाकर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही 3 युवक उसके परिवार से रंजिश रखते थे। पीड़िता युवती के मुताबिक 22 मार्च को युवती अपने घर से कॉलेज जाने के लिए कस्बे में आई थी। इसी दौरान तीनों युवको ने नशीला पदार्थ सुंघाकर युवती को अगवा कर लिया। और एक कमरे में बंद कर मारपीट करने लगे, आरोप है कि तीनों युवकों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया। जिसमें युवती चार माह की गर्भवती भी हो गई। एक सप्ताह पूर्व किसी तरह युवती अपने आप को बंधन मुक्त कराने के बाद परिजनों के पास पहुंची, और पूरी घटना की जानकारी दी। घटना के संबंध में पुलिस ने पीड़िता युवती का डॉक्टरी परीक्षण कराकर मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग है। गांव के एक युवक के साथ आर्य समाज मन्दिर में प्रेम विवाह किया था। पति-पत्नी में विवाद के बाद महिला ने थाने आकर तहरीर दी है। दोनों पक्षों को बुलाया है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।