
कैराना। खेत की मेढ़ को लेकर दो परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष के एक सप्ताह बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किए हैं। घटना खादर क्षेत्र के गाँव इस्सापुर खुरगान की है, जहाँ एक ही परिवार के दो सदस्यों हारून और इलियास के बीच पुराना विवाद चला आ रहा था।
झगड़े की वजह बनी खेत की मेढ़
बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच खेत की मेढ़ को लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा था। 23 जुलाई को यह विवाद एक बार फिर भड़क उठा और हिंसक झड़प में बदल गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर आमने-सामने आ गए।
संघर्ष के दौरान इलियास और उसके बेटे जुनैद व जानिब गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष के हारून और उसके बेटे शाहरुख व दानिश भी जख्मी हुए। सभी घायलों को पहले कैराना के सीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया, जहाँ से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने दर्ज किए क्रॉस केस
घटना के एक सप्ताह बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए क्रॉस केस दर्ज किए हैं। पहले मुकदमे में हारून, शाहरुख, दानिश, मुरसलीन, इस्लाम, प्रवेज और गाँव जहानपुरा के तसव्वर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। वहीं, नए केस में इलियास, बिलाल, इमरान, जुनैद, अजमेर, मुस्तफा और जानिब के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस मामले की जाँच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। गाँव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।