झोला छाप

 

स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से अवैध क्लीनिक संचालकों में मचा हड़कंप!

कैराना। स्वास्थ्य विभाग की सख्त कार्रवाई के बीच कस्बे के एक अवैध क्लीनिक का पर्दाफाश हुआ है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) शामली, डॉ. विनोद कुमार ने कोतवाली कैराना में क्लीनिक संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस कार्रवाई के बाद से नगर व आसपास के क्षेत्रों में संचालित अवैध क्लीनिकों के मालिकों में दहशत फैल गई है।

छापेमारी में हुआ खुलासा

स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डॉ. विनोद कुमार की टीम ने भूरा चुंगी मोहल्ले में स्थित ‘आरिफ हेल्थ केयर’ नामक क्लीनिक पर छापा मारा। छापे के दौरान संचालक आरिफ (निवासी मोहल्ला आलखुर्द) से क्लीनिक के वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई भी लाइसेंस या मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं दिखा पाया। इससे पुष्टि हुई कि वह बिना किसी कानूनी अनुमति के मरीजों का इलाज कर रहा था और आम जनता को धोखा देकर अवैध चिकित्सा व्यवसाय चला रहा था।

मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

इस मामले में पुलिस ने संचालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और चिकित्सा संबंधी कानूनों के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारियों का कहना है कि यदि आरोप सिद्ध होता है, तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अवैध क्लीनिक संचालकों में हड़कंप!

स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अन्य अवैध क्लीनिक संचालक सतर्क हो गए हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि विभाग जल्द ही अन्य संदिग्ध केंद्रों पर भी छापेमारी कर सकता है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल लाइसेंस प्राप्त चिकित्सकों से ही इलाज कराएं और किसी भी संदिग्ध क्लीनिक की शिकायत तुरंत प्रशासन को दें।

इस मामले में आगे की कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है, जबकि पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!