
कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने जल्द ही बाइक बरामदगी का दिया आश्वासन!
कैराना। कस्बे के अलग-अलग स्थानों से अज्ञात चोरों ने दो बाइक चोरी कर ली। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
पहला मामला: न्यायालय परिसर से बाइक गायब
गांव मन्नामाजरा निवासी मसव्वर ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि 28 जुलाई को वह अपने भाई की स्पलेंडर बाइक से कचहरी पहुंचा था। उसने बाइक को न्यायालय परिसर में कोर्ट रूम के सामने खड़ी किया, लेकिन कुछ समय बाद बाइक गायब हो गई। पुलिस को शक है कि किसी अज्ञात चोर ने बाइक चुरा ली।
दूसरा मामला: खेत के बरामदे से चोरी
दूसरी घटना में, गांव भूरा निवासी श्रीपाल ने बताया कि 27 जुलाई को वह अपनी बाइक से कैराना-भूरा मार्ग पर स्थित अपने खेत पर गया। उसने बाइक को खेत के बरामदे में खड़ी कर दिया और कृषि कार्य में लग गया। कुछ देर बाद उसने देखा कि बाइक गायब हो चुकी है।
पुलिस की कार्रवाई
दोनों पीड़ितों ने अपनी बाइकों को बरामद करने की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि चोरी की घटनाओं की जांच की जा रही है और पुलिस टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरी की गई बाइकें बरामद कर ली जाएंगी।
पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने का अनुरोध किया है।