IMG-20250730-WA0013

 

कैराना: खादर क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राई के ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और एसडीएम को शिकायत पत्र सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राशन डीलर उन्हें अंगूठा लगवाकर भी राशन नहीं दे रहा और मनमानी कर रहा है।

क्या है आरोप?

ग्रामीणों ने बताया कि जब वे राशन लेने पहुंचे, तो डीलर ने बायोमेट्रिक मशीन पर उनका अंगूठा लगवाकर सिर्फ पर्ची थमा दी, लेकिन राशन नहीं दिया। जब उन्होंने राशन मांगा, तो डीलर ने धमकाकर भगा दिया और कहा कि “जब मेरी मर्जी होगी, तभी राशन दूंगा।”

पिछले महीने भी थी शिकायत:

ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले महीने भी ऐसा ही हुआ था, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। गांव के प्रधान शहजाद अली ने बताया कि 26 जुलाई को भी शिकायत दी गई थी, लेकिन अब तक कोई जांच नहीं हुई।

एसडीएम से नहीं हो पाया संपर्क:

इस मामले में एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। ग्रामीणों ने मांग की है कि तुरंत जांच करके राशन डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इस प्रदर्शन में इब्राहिम, अहसान, फरीद, महबूब, फरजाना, हनीफ, नफीसा, मेहरबान, इस्लाम, शमशीदा, बलकीशा और अफसाना जैसे कई ग्रामीण शामिल रहे।

ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक नहीं पहुंचा रहा और धांधली कर रहा है। अब प्रशासन की कार्रवाई पर सबकी नजर है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!