
गायब हुई महिला, बेटा और एक लाख की नकदी — पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
कांधला, थाना क्षेत्र के नई बस्ती जन्नत कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह मजदूरी के सिलसिले में बाहर गया हुआ था, जबकि उसकी पत्नी और 9 साल का बेटा घर पर ही मौजूद थे।
व्यक्ति का आरोप है कि जब वह शाम को घर लौटा तो उसकी पत्नी और बेटा घर पर नहीं मिले। घर की तलाशी लेने पर अलमारी में रखे एक लाख रुपये नकद और जेवरात भी गायब मिले।
परिजनों व रिश्तेदारों के यहां काफी तलाश के बाद भी महिला और बच्चा नहीं मिले, जिसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर पत्नी और बेटे की गुमशुदगी के साथ-साथ नकदी व जेवरात गायब होने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।