
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ किशोर की पिटाई का वीडियो, परिजनों को हुई जानकारी, थाने में दी तहरीर
कांधला,कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव जहानपुरा निवासी एक किशोर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें पिटाई का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल किया गया। घटना के बाद परिजनों ने कांधला थाने में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित पिता अंसार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 27 जुलाई को उसका 15 वर्षीय बेटा रिहान अपने मामा के घर से लौट रहा था। जैसे ही वह कांधला के बुढाना बस स्टैंड के पास पहुंचा, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार साकिब, दानिश, बिलाल उर्फ बिल्लू निवासी मोहल्ला आलखुर्द (निकट नोगजा पीर) व तीन अज्ञात युवक वहां पहुंचे। उनके हाथों में लाठी-डंडे, देशी तमंचे, पंच और बेल्ट आदि थे। आरोपियों ने रिहान को जबरन उठाकर एक सुनसान खेत में ले गए और वहां अभद्रता करते हुए बेरहमी से पीटा। इस दौरान आरोपियों ने वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर भी वायरल कर दिया।
पीड़ित किशोर बुरी तरह घायल अवस्था में किसी तरह रोड तक पहुंचा, जहाँ राहगीरों ने उसकी मदद कर उसे गांव पहुंचाया। भय और शर्म के कारण रिहान ने परिजनों को कुछ नहीं बताया। लेकिन जब मारपीट का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ, तब परिजनों को घटना की जानकारी मिली।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है, और परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।