
पुलिस का करारा प्रहार – 200 ग्राम चरस के साथ तस्कर हवालात के अंदर!”
थाना प्रभारी सतीश कुमार की अगुवाई में नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई
रिपोर्ट: सादिक सिद्दीक़ी,
कांधला। मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए कांधला पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चरस तस्कर को 200 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल की हवा खिला दी।
यह सफलता तब मिली जब थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने मोहल्ला खेल निवासी कय्यूम को धर दबोचा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से भारी मात्रा में 200 ग्राम चरस बरामद की गई, जिसकी बाजार में कीमत लाखों में आंकी जा रही है।
थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया, “नशे के सौदागरों के लिए अब कोई जगह नहीं। क्षेत्र को नशा मुक्त बनाना ही प्राथमिकता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ़ शुरुआत है, और जल्द ही नशे के नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जाएगा।
आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी किन-किन लोगों के संपर्क में था और कौन-कौन इस काले कारोबार में शामिल है।
कांधला पुलिस की इस चौकन्नी कार्रवाई ने तस्करों में हड़कंप और आम जनता में भरोसा पैदा कर दिया है।
नशे के खिलाफ चल रही इस मुहिम में थाना प्रभारी सतीश कुमार की सख्त रणनीति रंग ला रही है।