
कांधला, संवाददाता: थाना क्षेत्र के गांव श्यामगढ़ी में रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई जब आवारा हिंसक कुत्तों के झुंड ने एक मासूम नीलगाय के बच्चे को घेरकर नोच डाला। घायल अवस्था में उसे बचाने की कोशिश की गई, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह एक नीलगाय खेतों से भटककर सड़क पर आ गई थी। इसी दौरान दर्जनों आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया। नीलगाय की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और किसी तरह कुत्तों को भगाया।ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल नीलगाय को उपचार के लिए पशु अस्पताल ले गई, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वन विभाग ने पोस्टमार्टम कराकर शव को दफना दिया।
वन क्षेत्र अधिकारी वंश कुमार ने बताया कि नीलगाय को आवारा कुत्तों ने नोचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। टीम ने समय पर प्रयास किया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। इंसान और जानवर दोनों इन कुत्तों के हमले का शिकार हो रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से इन कुत्तों पर नियंत्रण के लिए ठोस कार्रवाई की मांग की है।