
असदपुर जिडाना में हमलावरों का कहर: पिकअप टक्कर के बाद रेहड़ी वाले और मासूम बच्ची पर धारदार हथियार से हमला
कांधला, संवाददाता:
थाना क्षेत्र के गांव असदपुर जिडाना में शनिवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। फेरी कर अपने घर लौट रहे रेहड़ी वाले अंसार पर पिकअप चालक और उसके साथियों ने मामूली बात पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में पास में खेल रही 10 वर्षीय बच्ची उस्मा भी गंभीर रूप से घायल हो गई।पीड़ित अंसार ने बताया कि वह रेहड़ी लेकर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में एक पिकअप ने उसकी रेहड़ी को टक्कर मार दी। जब उसने इस पर विरोध जताया, तो पिकअप चालक तनवीर निवासी गढ़ी दौलत अपने तीन साथियों के साथ उसके साथ मारपीट करने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर अंसार और वहां मौजूद मासूम बच्ची को लहूलुहान कर दिया।घटना के बाद पीड़ित ने उपचार कराकर थाने पहुंचकर तनवीर और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में इस घटना के बाद भय का माहौल बना हुआ है और स्थानीय लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।