ड्रोन कैमरे की उड़ान से गांवों में फैली दहशत, कांधला थाने में बुलाई गई आपात बैठक

थाना प्रभारी सतीश कुमार ने किया साफ – अफवाहों से न घबराएं, पुलिस हर हाल में आपके साथ

कांधला, संवाददाता:

कांधला थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पिछले कुछ दिनों से रात के समय देखे गए कथित ड्रोन कैमरों को लेकर ग्रामीणों में डर और आशंका का माहौल है। खासकर गढ़ी दौलत, मलकपुर, भारसी, भभीसा और नाला गांवों में ग्रामीण पहरा देकर रातें गुजारने को मजबूर हैं। ग्रामीणों को शक है कि इन ड्रोन कैमरों के जरिए बदमाश वारदात की तैयारी में हैं।

ग्रामीणों में फैलते डर और भ्रम को देखते हुए कांधला थाना परिसर में एक शांति समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक में मलकपुर के पूर्व प्रधान वकील अहमद, भारसी प्रधान संदीप, कांधला के पूर्व चेयरमैन वाजिद हसन सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल हुए।

 

जनप्रतिनिधियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह अफवाह है, जिससे लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं। मलकपुर के पूर्व प्रधान वकील अहमद ने कहा, “यह महज अफवाह है, लोग घबराएं नहीं, मिल-जुलकर इस स्थिति को समझदारी से संभालें।” वहीं प्रधान संदीप ने कहा, “सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक बातों से सतर्क रहें और बिना पुष्टि के कोई बात आगे न फैलाएं।”

थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए कहा,

“किसी भी अफवाह या डर का शिकार न हों। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय और चौकस है। अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।”

थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि गाँव की शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की और अफवाहों से बचने का संदेश दिया।ग्रामीणों में बैठक के बाद काफी हद तक संतोष और राहत का माहौल देखा गया।पुलिस-प्रशासन की सजगता और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इलाके में फैल रही भ्रामक खबरों पर अब धीरे-धीरे विराम लग रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!