
कांधला बिजली घर पर विद्युत कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन, समस्याओं के समाधान की मांग
(रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी)
शामली कांधला बिजली घर परिसर में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ की एक अहम मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें विद्युत कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारी एकत्र हुए और समय से वेतन भुगतान, कार्यस्थल पर उत्पीड़न तथा बिना कारण सेवा से हटाने जैसी गंभीर समस्याओं पर आवाज बुलंद की।

धरना कार्यक्रम में मैंहर इंटरप्राइजेज के कंपनी मैनेजमेंट के अधिकारी, एसडीओ चांद वीर सिंह श्रीवास्तव, जेई विजय शंकर कुशवाहा एवं जेई शैलेश कुमार यादव मौजूद रहे। संगठन की ओर से जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजेंद्र चौहान, उपाध्यक्ष नदीम जंग, जिला महामंत्री नरेश कुमार, दिलावर सिंह, रामवीर चौधरी, सोनू ठाकुर, सत्येंद्र कुमार, सचिन कुमार, सरवन कुमार तथा मीडिया प्रभारी मोहम्मद इकरार सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

धरने के दौरान कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को जल्द नहीं सुना गया, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। संगठन ने मांग की कि विभागीय अधिकारियों को संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए और त्वरित समाधान सुनिश्चित करना चाहिए।यह प्रदर्शन कर्मचारियों की एकजुटता और अधिकारों के प्रति जागरूकता का प्रतीक बनकर सामने आया है।