मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन बनी जान का खतरा, जिम्मेदार बेखबर…

कांधला कस्बे के मोहल्ला रायजादगान निवासी अमर सिंह और उनके परिवार के लिए बिजली विभाग की लापरवाही किसी बड़े खतरे से कम नहीं। अमर सिंह के मकान के ठीक ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है, जो कभी भी बड़ा हादसा बन सकती है।

 

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस संबंध में कई बार बिजली विभाग को शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। न तो लाइन को शिफ्ट किया गया और न ही कोई सुरक्षा उपाय किए गए हैं। बरसात के मौसम में यह खतरा और भी अधिक बढ़ गया है क्योंकि नमी और तेज हवा से करंट फैलने की आशंका बनी रहती है।

अमर सिंह का कहना है, “हमने कई बार बिजली विभाग से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। मकान में छोटे बच्चे भी रहते हैं, हम हर वक्त डर के साए में जी रहे हैं।”स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस गंभीर मामले में तत्काल संज्ञान लिया जाए और बिजली की लाइन को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।यदि समय रहते कदम नहीं उठाया गया, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!