
कैराना, (शामली): हरियाली तीज के पावन अवसर पर शहर और आसपास के विद्यालयों में रंगारंग मेहंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने पारंपरिक और आधुनिक मेहंदी डिजाइनों से सभी का मन मोह लिया। इस दौरान विद्यालयों में ग्रीन डे सेलिब्रेशन और पर्यावरण संरक्षण के संदेश भी दिए गए।
डीके कॉन्वेंट स्कूल में उत्साहपूर्ण प्रतियोगिता
शनिवार को टीचर्स कॉलोनी स्थित डीके कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। निदेशक गीता रानी और दीपिका गुप्ता निर्णायक मंडल में शामिल रहीं। प्रतियोगिता में काव्या और महक ने प्रथम, इकरा सैफी और अरीशा ने द्वितीय तथा वरनिका, मुनाहिल, इरम, आयशा, मिष्ठी और नमरा ने तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय चेयरमैन राजकुमार सेन ने छात्राओं को हरियाली तीज की महत्ता बताई, जबकि समन्वयक शान्तनु राज ने एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के महत्व पर प्रकाश डाला।
सरस्वती पब्लिक स्कूल में ग्रीन डे और मेहंदी कॉम्पिटिशन
शेखूपुरा स्थित सरस्वती पब्लिक स्कूल में ग्रीन डे के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जहाँ नर्सरी से कक्षा 2 तक के बच्चों ने हरे रंग के कपड़े पहनकर हरी सब्जियों और फलों के साथ भाग लिया। शिक्षकों ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ाया। इसके बाद कक्षा 3 से 12वीं तक की छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता हुई, जिसमें उन्होंने आकर्षक डिजाइन बनाए। प्रधानाचार्य निखिल कुमार ने छात्राओं को पौधारोपण का संकल्प दिलाया।
सरस्वती विद्या मंदिर में सांस्कृतिक उल्लास
लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भी मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पायल ने प्रथम, अन्नपूर्णा ने द्वितीय और प्रेरणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने छात्राओं को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दीं और उनकी कला की सराहना की।
इन आयोजनों के माध्यम से न केवल छात्राओं की रचनात्मकता को बढ़ावा मिला, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी फैलाई गई। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया।