
कैराना: गांव मन्नामाजरा निवासी एक युवा इमाम की सड़क हादसे में मौत हो गई, जिससे पूरा परिवार शोक में डूब गया है। मृतक मौलवी आमिर (27 वर्ष) गंदराऊ स्थित मस्जिद में इमामत का कार्य करते थे और हादसे के दिन देवबंद जा रहे थे।
शुक्रवार शाम करीब 5 बजे जब मौलवी आमिर बाइक से देवबंद जा रहे थे, तभी जलालाबाद के पास दिल्ली-यमनोत्री मार्ग पर एक कार से उनकी भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रात में शव जब घर पहुंचा, तो परिवार वालों का सिसकियां रोते बुरा हाल हो गया।
परिवार पर मौत का गहरा सदमा:
मौलवी आमिर चार भाइयों में सबसे बड़े थे और उनकी डेढ़ साल की एक मासूम बेटी भी है। उनकी अचानक मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया है। शनिवार सुबह गांव के कब्रिस्तान में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में उन्हें गमगीन माहौल में दफनाया गया।
यह खबर पाठकों के मन में सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती है और एक युवा की अचानक मौत पर दुख व्यक्त करती है।