कांधला। खंड विकास क्षेत्र के गांव ढूढार में नवासे दक्ष पंवार के डेनमार्क में आयोजित विश्व फुटबॉल प्रतियोगिता भारत से टीम में गोल कीपर के रूप मे बेहतर प्रदर्शन कर टीम को विश्व विजेता बनाने को लेकर ननिहाल में जश्न मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे। शनिवार को नगर के पूर्वी अपना नहर स्थित अरुण कुमार के आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधान प्रीतम सिंह ढूढार ने बताया कि 13 वर्षीय नवासा दक्ष पंवार चंडीगढ़ मिनर्वा स्कूल की और से अंडर 14 विश्व फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए डेनमार्क गया था। जहां पर दक्ष ने गोलकीपर के रूप में मजबूत व तेज तरार भूमिका का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को मजबूती प्रदान की। टीम ने दाना कप के लियेब खिताब अपने नाम कर लिया। मिनर्वा की अंडर-14 टीम दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित युवा टूर्नामेंटों भारत की पहचान करा दी है। लगातार दो अंतरराष्ट्रीय खिताब के साथ मिनर्वा ने प्रतिभा और टीम वर्क दिखाते हुए वर्ल्ड मैप पर जगह बनाई है। फाइनल मैच में टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। पूरे मैच में दक्ष व टीम का दबदबा रहा और उन्होंने गोल करने का मौका नहीं दिया। माल्टा की टीम पूरी तरह से पीछे रही और मिनर्वा ने लगातार गोल किए।


टीम का खेल के हर पहलू पर दबदबा रहा। टीम ने मिडफील्ड एरिया पर दबदबा बनाए रखा। उन्होंने बताया कि दक्ष की टीम ने टूर्नामेंट में 110 गोल दागे और सिर्फ़ 1 गोल खाया। इससे एक विरासत स्थापित हुई। जिसके चलते मिनर्वा की टीम चैंपियन घोषित हुई। टीम के गोलकीपर दक्ष के बेहतर प्रदर्शन को लेकर ननिहाल में खुशी का माहौल बन गया। गांव गांव ढूढार व नगर में लड्डू बाटकर नावसे दक्ष की बड़ी उपलब्धि पर जश्न मनाया गया। इस दौरान अरुण अरोड़ा, तरुण सैनी, राजपाल, लोकेश, सुनील,रमेश,सेठपाल, अनिल, गौरव,ईशम सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

परिचय- कांधला में जश्न मनाते दक्ष पंवार के नाना व अन्य लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!