कांधला, थाना क्षेत्र के गांव हुरमजपुर में स्कूल से लौट रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पीड़िता माँ ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्र के गांव हुरमजपुर निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बेटी किवाना के इंटर कॉलेज में पढ़ने ले लिए जाती है। शुक्रवार की दोपहर को छात्रा कॉलेज अवकाश के बाद अपने गांव में वापस लौट रही थी। इसी दौरान गांव के एक युवक सागर ने अपने घर के बाहर छात्र के साथ छेड़छाड़ की। पीडित किशोरी ने घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। आरोप है कि जब परिजनों ने आरोपी युवक के घर जाकर मामले की शिकायत की तो युवक के परिजनों पीडित किशोरी के परिजनों के साथ हाथापाई का प्रयास किया। घटना के संबंध में पीडित छात्रा की मां ने थाने जाकर आरोपी युवक के विरुद्ध नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।