
कांधला, थाना क्षेत्र के गांव इस्सोपुरटिल में तीन लोगों में महिला व उसके पति के साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया। महिला ने घटना के संबंध में आरोपी के विरुद्ध लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग है।
थाना क्षेत्र के गांव इस्सोपुरटिल निवासी राखी पत्नी कुलदीप ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बीते शुक्रवार की रात को गांव के लोकेंद्र, मोनू, आकाश ने जबरन घर के बाहर पति कुलदीप के साथ अभद्र व्यवहार व गाली गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी, और शोर शराबा होने पर महिला ने मौके पर जाकर आरोपी तीनों लोगों को रोकने का प्रयास किया तो उक्त लोगों ने महिला व उसके पति के साथ लात घुसो से मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल दंपति ने उपचार कराने के बाद थाने जाकर पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी तीनों लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।