स्कूल अवकाश के बाद कई युवकों ने एक युवक पर लात घुसो व बेल्टों से मारपीट
कांधला, संवाददाता स्कुल अवकाश के बाद बस में बैठकर घर जा रहे 10 वीं के छात्र के साथ कई युवकों ने बस रुकवाने के बाद लात घुसो व बेल्टों से मारपीट करते हुए घायल कर दिया। घायल छात्र ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस हमलावर युवकों की तलाश में जुट गई।
जनपद बागपत के गांव असारा निवासी अतीकुर्रहमान का बेटा 15 वर्षीय मोहिन चौधरी कैराना मार्ग स्थित प्रगति सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में 10 वी का छात्र है। शनिवार को छात्र मोहिन ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि दोपहर के समय स्कूल अवकाश के बाद स्कूल बस में बैठकर अपने घर जा रहा था। छात्र के मुताबिक स्कूल बस जब गंगेरू मार्ग पर पहुंची तो बाइक सवार कुछ युवकों ने चालक से बस को रुकवा लिया, जबरन बस के भीतर घुस गए। और हमलावरों ने बस में किशोर मोहिन के साथ बेल्ट व लात घुसो से मारपीट करते हुए जमकर तांडव किया। युवकों के द्वारा किशोर के साथ की जा रही मारपीट को लेकर अन्य छात्रों में हड़कंप मच गया। छात्र-छात्राओं की चीख पुकार सुनकर अन्य लोग मदद के लिए मौके पर दौड़े जिसके चलते आरोपी हमलावर मौके से फरार हो गए। आरोपी हमलावर युवको के हमले में बुरी तरह से घायल छात्र को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार कराने के बाद छात्र ने गांव इस्लामपुर घसौली निवासी खुशहाल व 10 अज्ञात युवको के विरुद्ध पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।