
कांधला (शामली)। जनसमस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर शासन के निर्देशानुसार शनिवार को कांधला थाना प्रांगण में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एएसपी शामली संतोष कुमार व नायब तहसीलदार कैराना ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों व कस्बों से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।
कार्यक्रम में कुल चार शिकायती प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए, जिनमें से एक का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष तीन शिकायतों पर संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद विभागीय कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायती प्रकरणों की गंभीरता से जांच कर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर एएसपी संतोष कुमार ने कहा कि समाधान दिवस आम जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि फरियादियों को न्याय मिल सके। साथ ही उन्होंने थाना स्तर पर लंबित मामलों की समीक्षा कर उन्हें जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश भी दिए।
नायब तहसीलदार ने भी स्पष्ट किया कि राजस्व से जुड़ी शिकायतों पर विभाग गंभीरता से कार्य कर रहा है और शासन की मंशा के अनुसार हर व्यक्ति को न्याय दिलाना प्रशासन की प्राथमिकता है।
कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी सतीश कुमार सहित क्षेत्रीय लेखपाल, संबंधित विभागों के अधिकारी, पुलिस स्टाफ और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। फरियादियों ने समाधान दिवस को उपयोगी पहल बताते हुए त्वरित कार्यवाही के लिए अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि सभी शिकायतों पर समयबद्ध कार्रवाई करते हुए उनकी नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी, जिससे जनविश्वास बना रहे और आम नागरिकों को राहत मिल सके।