
शामली। कांधला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव चढ़ाव में गुरुवार को एक भव्य कार्यक्रम के दौरान मुख्य प्रवेश द्वार (गेट) का उद्घाटन पूर्व मंत्री व भाजपा के एमएलसी द्वारा किया गया। इस मौके पर गांववासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने फूल मालाओं से अतिथियों का स्वागत किया और ढोल-नगाड़ों के साथ कार्यक्रम को उत्सव का रूप दे दिया।
पूर्व मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि गांव का विकास ही उनकी प्राथमिकता है, और आने वाले समय में इस क्षेत्र में और भी जनकल्याणकारी योजनाएं लाई जाएंगी। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि हर संभव सहायता दी जाएगी।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान, बुजुर्ग व युवा बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह के बाद चाय-पानी और जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।