
कांधला (शामली): थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार की नेतृत्व में कांधला पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आधा दर्जन मुकदमों में वांछित एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी का मोबाइल, नगदी और एक अवैध चाकू बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि 15 जुलाई 2025 को थाना क्षेत्र स्थित भैरव मंदिर के दानपात्र से नगदी चोरी की गई थी। वहीं, 23 जुलाई 2025 को मोहल्ला रायजादगान निवासी सलीम की हेयर सैलून की दुकान से मोबाइल चोरी हो गया था। दोनों मामलों में थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
इसी क्रम में आज बृहस्पतिवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रामकुमार उर्फ राजकुमार पुत्र कृष्णपाल निवासी मोहल्ला डंगडूंगरा, कांधला बताया।
थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि आरोपी युवक पर पहले से ही आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और यह कांधला क्षेत्र का शातिर किस्म का अपराधी है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद चोरी का मोबाइल, नगदी व अवैध चाकू बरामद कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी की इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। आम जनता ने पुलिस के त्वरित एक्शन पर राहत की सांस ली है और उनके कार्य की प्रशंसा की है।
“गुनाहगार कितना भी चालाक क्यों न हो, कानून की पकड़ से बच नहीं सकता।” – थाना प्रभारी, कांधला