मुकदमा दर्ज

 

कांधला, शामली। विवाहिता महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित सात लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत निवासी महरुना ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वर्ष 2019 में महिला का निकाह मुबारिक पुत्र लियाकत निवासी ग्राम रोटन उर्फ रतौंद थाना झिंझाना के साथ सम्पन्न हुई थी। शादी के कुछ माह तक पति मुबारिक, जेठ शमशाद, अफसर व असलम पुत्रगण लियाकत व ससुर लियाकत पुत्र नूरा व जेठानी साईस्ता पत्नि अफसर, इरफाना पत्नि शमशाद का व्यवहार एंव आचरण प्रार्थीया के प्रति ठीक ठाक रहा। परन्तु उपरोक्त सभी का व्यवहार पीड़िता के प्रति बदल गया। जिसके चलते अतिरिक्त दान दहेज में नकदी में 5 लाख रूपये व एक स्पेलेण्डर मोटरसाईकिल की मांग करने लगे। पीड़िता ने मना किया तो उनके द्वारा मना करने पर पीड़िता विवाहित महिला के साथ मारपीट, गाली गलौच व शारीरिक, मानसिक व आर्थिक उत्पीडन करने लगे। महिला का आरोप है कि व्यक्ति शमशाद व अफसर गलत नजर रखते थे। इसी दौरान उक्त व्यक्तियों ने रात्रि के समय करीब 10 बजे पीड़िता पर मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता ने अपने पति मुबारिक को मामले की जानकारी दी तो उसने भी महिला के साथ मारपीट करते हुए घर से बाहर निकाल दिया। और मामले की शिकायत करने पर तीन तलाक देने की धमकी दी। घटना के संबंध में पुलिस ने पीड़िता महिला की तहरीर पर पति पति-मुबारिक, जेठ शमशाद, जेठ अफसर, जेठ-असलम, ससुर लियाकत, जेठानी-साईस्ता, जेठानी-इरफाना सहित सात लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई को शुरू कर दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!