Oplus_131072

 

कैराना। कैराना कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह के अथक परिश्रम, कड़ी निगरानी और उत्कृष्ट सुरक्षा व्यवस्था के चलते कावड़ यात्रा पूर्णतः शांतिपूर्ण एवं सुगमता से संपन्न होने की ओर है। उनकी रात-दिन की लगन और समर्पित प्रयासों ने ही इस बड़े धार्मिक आयोजन की सफलता सुनिश्चित की, जिसकी कैराना क्षेत्र के नागरिकों ने खुलकर प्रशंसा की है।

पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम के सफ़ल निर्देशन अनुसार धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कैराना कोतवाली की पूरी टीम सक्रिय रही। यात्रा मार्ग पर हर पल कड़ी निगरानी बनाए रखी गई। सुरक्षा के हर पहलू पर गहनता से ध्यान दिया गया – यातायात प्रबंधन से लेकर भीड़ नियंत्रण तक, सीसीटीवी निगरानी से लेकर पैदल व वाहन पेट्रोलिंग तक, सभी संबंधित विभागों के साथ उनका समन्वय सटीक रहा।

स्थानीय नागरिकों ने जमकर की सराहना:

कैराना क्षेत्र के निवासियों ने धर्मेन्द्र सिंह और उनकी टीम के प्रयासों की भरपूर सराहना की। स्थानीय निवासियों ने कहा, कि “इंस्पेक्टर साहब की टीम हर मोड़ पर मौजूद थी। उनकी सक्रियता और स्पष्ट कमांड ने ही पूरे माहौल को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाए रखा। भक्तों और स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।” एक अन्य निवासी ने कहा कि  “रात-दिन जागकर उन्होंने हमारी सुरक्षा व शांति व्यवस्था सुनिश्चित की। ऐसे समर्पित अधिकारी हमारे क्षेत्र के लिए वरदान हैं।”

धर्मेन्द सिंह ने अपनी टीम को दिया सामूहिक प्रयासों का श्रेय:

कावड़ यात्रा की सफलता पर कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि “यह सफलता पुलिस बल के सभी जवानों की कड़ी मेहनत, उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन और स्थानीय जनता के सहयोग का परिणाम है। हमारा एकमात्र लक्ष्य कावड़ यात्रियों की सुरक्षा और आयोजन का शांतिपूर्ण संचालन सुनिश्चित करना था। इसके लिए हरसंभव प्रयास किया गया।” उन्होंने क्षेत्रवासियों से भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा जताई।

निसंदेह, इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व, दूरदर्शी योजना और रात-दिन के अथक परिश्रम ने कैराना में कावड़ यात्रा को एक सुरक्षित, व्यवस्थित और शांतिपूर्ण अनुभव बना दिया, जिसकी प्रशंसा चहुंओर हो रही है।

कावड़ियों को भोजन कराते धर्मेन्द्र सिंह और एसपी रामसेवक गौतम

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!