IMG_20250723_135835

 

कैराना कावड़ यात्रा: पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के सफ़ल निर्देशन में धर्मेन्द सिंह की सघन सुरक्षा और कुशल कमांड से यात्रा हुई सफल, जनता कर रही पुलिस प्रयासों की भरपूर सराहना!

कैराना। कैराना कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह के अथक परिश्रम, कड़ी निगरानी और उत्कृष्ट सुरक्षा प्रबंधन के चलते कावड़ यात्रा शांतिपूर्ण एवं सुगमता से संपन्न होने की ओर है। उनके द्वारा किए गए रात-दिन के समर्पित प्रयासों ने इस बड़े धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

कावड़ियों को भोजन कराते धर्मेन्द्र सिंह और एसपी रामसेवक गौतम

पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के सफ़ल निर्देशन में धर्मेन्द्र सिंह ने यात्रा मार्गों पर सघन सुरक्षा चक्र तैनात किया, जिसमें पैट्रोलिंग, यातायात नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था शामिल थी। उनकी निगरानी में पूरी पुलिस टीम अत्यंत सतर्कता और जवाबदेही के साथ ड्यूटी में तैनात रही। इसका सीधा परिणाम यह रहा कि अब तक यात्रा के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना या अव्यवस्था की सूचना नहीं मिली है।

उनकी कुशल कमांड और पूर्व नियोजन ने न केवल कावड़ियों को सुरक्षित और सहज माहौल प्रदान किया, बल्कि पूरे आयोजन को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने में भी सफलता दिलाई। कैराना क्षेत्र के निवासियों और कावड़ियों ने धर्मेन्द्र सिंह तथा उनकी टीम के प्रयासों की खुलकर सराहना की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की मुस्तैदी और सक्रियता ने उनमें सुरक्षा का अहसास पैदा किया।

कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि “यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी थी कि श्रद्धालुओं की शांतिपूर्ण यात्रा सुनिश्चित हो। पुलिस बल के सभी जवानों ने अतुलनीय समर्पण दिखाया और स्थानीय जनता का भी पूरा सहयोग मिला। यात्रा के शांतिपूर्वक समापन तक हमारी सतर्कता जारी है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!