शिकायती पत्र

 

कैराना के ऐतिहासिक कब्रिस्तान में जलभराव का संकट: अवैध नाले ने बढ़ाई मुसीबत!

कैराना, शामली। पीरजादगान मोहल्ला स्थित शेख बिरादरी के पुराने कब्रिस्तान (खसरा नंबर 684) में अवैध नाले के निर्माण से जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। यह कब्रिस्तान परगना कैराना, तहसील कैराना के ज़मींदारी क्षेत्र में स्थित है। शिकायत के अनुसार, कुछ समय पहले कब्रिस्तान के पश्चिमी हिस्से पर उत्तर-दक्षिण दिशा में एक रास्ता बनाया गया था, और अब उसी भूमि पर करीब 4 फुट ऊँचा गंदे पानी का नाला बनाया जा रहा है। इससे कब्रिस्तान का स्तर लगभग 5 फुट नीचे चला गया है, जिसके कारण:

क़ब्रगाह में जल निकासी अवरुद्ध हो गई है।

आसपास की बस्ती के मकान भी निचले स्तर पर आ गए हैं, जहाँ जलभराव की समस्या बढ़ रही है।

प्रमुख आरोप

भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष तारिक रज़ा (एडवोकेट) ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायत पत्र में कहा कि यह नाला निजी कब्रिस्तान भूमि पर अवैध रूप से बनाया जा रहा है और इसके लिए किसी अधिकारी के पास अधिकार नहीं है। उन्होंने कब्रिस्तान के दस्तावेज़ (शजरे की छाया प्रति) को प्रमाण के तौर पर संलग्न किया है।

जनता की मांग 

प्रार्थी ने तत्काल जाँच कराकर नाले के निर्माण को रोकने और कब्रिस्तान तथा आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की समस्या का समाधान करने की मांग की है।

प्रतिक्रिया का इंतज़ार

इस मामले की प्रतिलिपि मुख्य सचिव (उत्तर प्रदेश), अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर, सहारनपुर मंडलायुक्त, शामली के जिलाधिकारी और कैराना के उपजिलाधिकारी को भेजी गई है। स्थानीय निवासी प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!