IMG-20250717-WA0023

 

सतीश कुमार की सतर्कता से कांधला पुलिस को बड़ी सफलता, अवैध हथियार व चोरी के सामान सहित शातिर गिरफ्तार!

कांधला (शामली)। जनपद शामली में अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत कांधला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना प्रभारी सतीश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इलाके में सक्रिय एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध हथियार, चोरी की मोटरसाइकिल और उसके स्पेयर पार्ट्स बरामद किए हैं।

यह कार्रवाई गुरुवार को उस समय की गई जब थाना प्रभारी सतीश कुमार स्वयं पुलिस टीम के साथ क्षेत्र की निगरानी कर रहे थे। शामली एसपी के आदेशों का पालन करते हुए थाना क्षेत्र में अपराध और असामाजिक तत्वों पर निगरानी कड़ी कर दी गई है। इसी क्रम में जिड़ाना पुलिया के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

पुलिस के मुताबिक, एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल पर आता दिखा, जिसे रुकने का इशारा किया गया। लेकिन युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दौड़कर युवक को मौके पर ही दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से एक तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और बाइक के स्पेयर पार्ट्स बरामद किए गए।

पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम जावेद पुत्र नसीम निवासी ग्राम असारा, थाना रामाला, जनपद बागपत बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी है। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपराध करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस की तत्परता और थाना प्रभारी की सतर्क निगरानी से न केवल एक शातिर चोर पकड़ा गया बल्कि संभावित अपराध की एक बड़ी साजिश भी नाकाम हो गई है। इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में भी पुलिस की सक्रियता की प्रशंसा की जा रही है।

कांधला थाना प्रभारी सतीश कुमार की निगरानी में लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर लोगों में भरोसा और मजबूत हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!