कांधला, संवाददाता। शामली जनपद के कांधला थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगेरु मार्ग पर गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में पालतू घोड़े की करंट लगने से मौत हो गई। घटना ने इलाके के लोगों को झकझोर कर रख दिया। घोड़ा बिजली के खंभे के पास घास चर रहा था, तभी हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से घोड़े के मालिक और ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव गढ़ी दौलत निवासी जाकिर अपने घोड़े के सहारे बग्गी चला कर ढुलाई का काम करता है और इसी पर उसका पूरा परिवार निर्भर है। रोज की तरह गुरुवार को भी वह अपने घोड़े को गंगेरु मार्ग पर घास चराने ले गया था। पास ही बैठा जाकिर जैसे ही कुछ दूर बैठा, घोड़ा घास चरते-चरते एक पुराने और जर्जर विद्युत खंभे के समीप पहुंच गया। खंभे में करंट दौड़ रहा था, जिसकी चपेट में आने से घोड़े की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना देकर आपूर्ति बंद करवाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आनन-फानन में पशु चिकित्सक को बुलाया गया, जिसने घोड़े को मृत घोषित कर दिया।
घोड़े की मौत से जाकिर के घर में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि जाकिर का यही एकमात्र सहारा था, जिससे वह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पाल रहा था। अब उसके पास कोई रोज़गार का साधन नहीं बचा। घटना के बाद जाकिर की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में कई जगहों पर खंभों में जर्जर तार लटके हुए हैं, जिनकी हालत बेहद खतरनाक है। इस संबंध में पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते आज यह बड़ा हादसा हो गया।
ग्रामीणों की मांग:
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित जाकिर को आर्थिक सहायता दी जाए और बिजली विभाग के लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही क्षेत्र में लटके तारों और खस्ताहाल खंभों की तत्काल मरम्मत कराई जाए ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
यह घटना प्रशासन और बिजली विभाग के लिए एक चेतावनी है कि अगर समय रहते जरूरी कदम न उठाए गए, तो कोई और मासूम जान इस लापरवाही की भेंट चढ़ सकती है।