
थाना समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक ने थाना कैराना में फरियादियों की सुनी समस्याएं, मातहतों को दिए सख़्त दिशा-निर्देश!
शामली, 12 जुलाई: आज थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक शामली श्री राम सेवक गौतम ने कैराना थाना पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके त्वरित तथा प्रभावी निस्तारण के लिए मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान एसपी गौतम ने जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण न्याय दिलाना है। उन्होंने कहा कि “हर शिकायत की निष्पक्ष जांच करके उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। हमारी कोशिश है कि कोई भी नागरिक न्याय से वंचित न रहे।”
थाना प्रभारी और अन्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि सभी लंबित मामलों की समीक्षा करके उन्हें शीघ्र निपटाया जाए। साथ ही, उन्होंने पीड़ितों और शिकायतकर्ताओं के साथ संवेदनशीलता से पेश आने पर भी ज़ोर दिया।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक और कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह मौजूद रहे। एसपी गौतम के इस पहल की जनता ने सराहना की और उम्मीद जताई कि उनके मुद्दों का जल्द ही समाधान होगा।
अंत में, पुलिस प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी समस्या की सूचना तुरंत थाना या हेल्पलाइन नंबर पर दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।