
शामली, 13 जुलाई: कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ADG मेरठ ज़ोन भानु भास्कर ने शामली पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के साथ मिलकर विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान ADG मेरठ ज़ोन ने पुलिस अधीक्षक शामली एवं अन्य पुलिस बल के साथ मिलकर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर फुट पेट्रोलिंग की।
निरीक्षण के दौरान ADG भानु भास्कर ने विजय चौक से फव्वारा चौक, कबाड़ी बाजार, बुढ़ाना रोड, वी.वी इंटर कॉलेज रोड होते हुए शिव चौक तक पैदल गश्त लगाई। इस दौरान उन्होंने यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ADG भानु भास्कर ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस को सतर्क और सक्रिय रहना होगा। उन्होंने यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम ने बताया कि जिले में कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस बल पूरी तरह सजग है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
इस निरीक्षण के बाद ADG भानु भास्कर ने पुलिस बल की तैयारियों की सराहना की और कहा कि सभी की सहभागिता से इस पवित्र यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराया जाएगा।