
कैराना। नगर पालिका परिषद (नपा) के चेयरमैन शमशाद अहमद अंसारी के खिलाफ सभासदों का धरना-प्रदर्शन आठवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर सभासदों को समर्थन दिया और तीन दिन के भीतर समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं, भूख हड़ताल पर बैठे सभासद शाहिद हसन की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया।
सभासदों के आरोप और मांगें
4 जुलाई से नपा के कुछ सभासद पालिका प्रांगण में धरने पर बैठे हैं। उन्होंने चेयरमैन पर तानाशाही, निरंकुशता और विकास कार्यों की अनदेखी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। बुधवार से पांच सभासद—शाहिद हसन, उम्मेद राणा, राजपाल सिंह, फिरोज खान और राशिद बागवान—ने भूख हड़ताल शुरू की। बुधवार रात उम्मेद राणा की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार को शाहिद हसन की हालत भी खराब हो गई, और उन्हें शामली के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक नाहिद हसन ने उनका हालचाल जानने अस्पताल का दौरा किया।
भाकियू का समर्थन और चेतावनी!
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेताओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर सभासदों का समर्थन किया। बीकेयू नगर अध्यक्ष इनाम चौधरी (कालू) ने कहा कि यदि तीन दिनों में समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन को तेज करेंगे। इस मौके पर जिला सचिव गुरदीप चौधरी, मंडल महासचिव गय्यूर हसन और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
अपशब्दों वाला ऑडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी!
इस बीच, नपा चेयरमैन और एक जाति विशेष के खिलाफ अपशब्दों वाला एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ऑडियो में एक व्यक्ति द्वारा गाली-गलौज की गई है, जिसके बाद पूर्व सभासद मेहरबान अंसारी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इसके अलावा, एक युवक का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह भूख हड़ताल पर बैठे सभासद उम्मेद राणा को धमका रहा है।