कैराना में एसडीएम ने कांवड़ मार्ग का किया गहन निरीक्षण, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश!
कैराना। श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा का सीजन भी शुरू हो गया है। इस दौरान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसी कड़ी में कैराना के एसडीएम निधि भारद्वाज ने शुक्रवार को तहसील क्षेत्र में बने कांवड़ मार्ग का गहन निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसडीएम भारद्वाज ने यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित यमुना ब्रिज से लेकर शेखूपुरा बिजलीघर तक के कांवड़ मार्ग का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा सुविधा, पेयजल, भोजन, प्रकाश, सुरक्षा और साफ-सफाई जैसी व्यवस्थाओं की गहनता से जांच की। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त रहनी चाहिए।
हालांकि, औद्योगिक क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने पैदल यात्रियों के लिए निर्धारित मार्ग के समतलीकरण और साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।
इस मौके पर तहसीलदार अर्जुन चौहान सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से कांवड़ यात्रा को सुचारु और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।